मोबाइल दुकान के संचालक को कर्मचारी ने लगाया 6 लाख का चूना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके में मोबाइल दुकान के कर्मचारी ने बिना मालिक को बताए लाखों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर लिया. मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर आरोपी कर्मचारी अखिलेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक कर्मचारी अखिलेश्वर पांडेय गुढ़ियारी के साधुराम जिवनानी के मोबाइल दुकान में 2018 में 10 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी पर नौकरी में रखा गया था. साधुराम जिवनानी ने फाइनेंस में मोबाइल बेचा जाता था. आरोपी अखिलेश्वर पांडेय दुकान में एकाउंट और मोबाइल क्रय विक्रय का काम करता था. इसके चलते साधुराम ने विश्वास करके अपने खाते से संबंधी आईडी पासवर्ड उसे दे दिया.

साधुराम को 10 हजार रुपए खाते से डेबिट होने का मैसेज आया. इसके बाद उसने बैंक जाकर खाता चेक किया, तब पता चला कि कर्मचारी अखिलेश्वर ने 21 मई से अलग-अलग बार में खाते से 6 लाख 2 हजार 920 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. इस तरह अखिलेश्वर पांडेय ने अपने मालिक को बिना बताए उसके पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर अमानत में खयानत की वारदात को उसने अंजाम दिया है. मामले में शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Exit mobile version