रायपुर। पेड़-पौधे, नदियां, जंगल, जमीन, पहाड़ आदि जीवन के लिए बहुत ही जरूरी हैं। प्रकृति से हम कितना कुछ लेते हैं, लेकिन बदले में हम क्या देते हैं? प्रदूषण। कई बड़े शहरों में आज पॉल्युशन लेवल इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है। इसलिए, हम सबको इस बाद पर ध्यान देना होगा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, गंदगी और प्रदूषण न फैलने दें। ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम प्रकृति के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। क्योंकि अगर प्रकृति संरक्षित है तो मानवीय जीवन सुरक्षित है। ऐसे ही संदेशों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर मोवा रायपुर स्थित शंकरा हुंडई शो रूम में आज कार्यक्रम किया गया| हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इस दौरान जीएम यासीन शेखानी सहित कई लोग उपस्थित थे. पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम मे सभी उपस्थित अधिकारी एवम कर्मचारियों ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक एक पौधा लगाया।अपने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए वृक्ष लगाने और उनकी देखरेख कर उनकी रक्षा करने का संदेश दिया।