तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

जगदलपुर। तेलंगाना छत्तीसगढ सरहद पर मौजुद पसालपाढी में ग्रे हाउंड और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब 6 माओवादियों के शव बरामद होने की खबरें हैं।

छत्तीसगढ़ के सुकमा और तेलंगाना सीमा पर मौजुद पसालपाढी इलाक़े में यह मुठभेड़ तड़के हुई जबकि ग्रे हाउंड ने इलाक़े को घेर लिया। इस मुठभेड़ में अब तक चार महिला और दो पुरुष के शव बरामद होने की खबरें हैं।

तेलंगाना में हुए इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की अभी पहचान नही हो पाई है।वहीं ख़बर यह भी है कि कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त की अगुवाई में चल रहा यह ऑपरेशन एक बार फिर जारी हो गया है।

Exit mobile version