जंगल की ओर बने श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा, वन तस्करों के द्वारा जंगल से लकड़ी लाने बना डाले हैं रास्ते

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। जल जंगल जमीन और जीवन से ही पूरा प्रकृति का व्यवस्था टिका हुआ है यह जानते हुए भी लोगों के द्वारा जंगल को नुकसान पहुंचाने का नाहक प्रयास किया जा रहा है जो आने वाला भविष्य में चिंता का विषय है। वन तस्करों एवं जमीन के लालची लोगों के द्वारा अंधाधुन जंगल की कटाई करते हुए खुलेआम तस्करी एवं जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से विशाल हरे भरे जंगलो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसमें विभागीय सलिंप्ता भी नजर आती है। पूरा जंगल रेगिस्तान नजर आने लगा है। जिससे अतिक्रमणकारियो का दिल नही भर रहा और सार्वजनिक श्मशान घाट को भी कब्जा करने से बाज नही आ रहे है।

Chhattisgarh Crimes

हम बताने जा रहे हैं विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत शोभा की हकीकत स्थिति जहाँ पर श्मशान घाट के लिए चिन्हांकित इलाका को शासन प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के द्वारा आरक्षित किया गया है। उसे भी कुछ दबंगों के द्वारा खुलेआम कब्जा करते हुए शासकीय नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। श्मशान घाट के जमीन पर भी अतिक्रमणकारियों की निगाहें रहेगी तो भविष्य में दाह संस्कार कैसे सुव्यवस्थित हो पाएगा।

इसके अलावा वहां से लगा हुआ बेशकीमती जंगल इलाका है। जहां से खुलेआम वन तस्करों के द्वारा लकडि़यो का तस्करी किया जा रहा है। जिसका नमूना उस स्थान पर पहुँचने पर ही ज्ञात हो सकता है। श्मशान घाट के लिए आरक्षित जमीन को बचाने के लिए ग्राम पंचायत शोभा कृत संकल्पित है उसके बावजूद भी उनके बातों को नजरअंदाज करते हुए वन तस्करों के द्वारा खुलेआम श्मशान घाट के जमीनों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको बचाना अति आवश्यक है।

ग्राम पंचायत के द्वारा इसके संबंध में आवश्यक बैठक भी रखा गया था लेकिन उस बैठक में लोगो की उपस्थिति नहीं होने के कारण चर्चा नहीं हो पाई जैसा भी हो जो भी हाल में हो श्मशान घाट की जमीन को बचाने के लिए भूपेश बघेल सरकार भी कृत संकल्पित है।

अगर ऐसे जमीनों पर गैरो की कब्जा होगी तो उचित नही होगा ग्राम पंचायत शोभा के ग्रामीण मुखियाओ का भी कथन है। वन विभाग के मैदानी अमले के खुफिया तंत्र अभी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बचती नजर आती है। ग्राम पंचायत शोभा के अंतर्गत आरक्षित श्मशान घाट पर अतिक्रमण हो रहा है जिसे बचाने के लिए शोभा पंचायत शासन प्रशासन से मांग किया गया है।

इस संबंध में क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का कहना है कि निश्चित तौर से शासकीय श्मशान घाट पर अन्य किसान कब्जा कर रहा है वह गलत है मैंने जाँच के लिए पूर्व में तहसीलदार और पटवारी को अवगत कराया था लेकिन अभी तक के उसमें उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है। सैद्धांतिक कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए।

जनपद सभापति जनपद पंचायत मैनपुर घनश्याम मरकाम का कहना है कि, श्मशान घाट के के लिए आरक्षित जमीन पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जो नाजायज है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

ग्राम पंचायत शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम कहते है की मैंने पटवारी को कोटवार के माध्यम से बुलाया है जांच पड़ताल करने के बाद ही पता चलेगा कौन वहां पर अतिक्रमण किया है अगर अतिक्रमण किया होगा तो उसे तुरंत हटाई जावेगी।

उप सरपंच ग्राम पंचायत शोभा संजय देववंशी कहते है पूर्व में ग्राम पंचायत शोभा के ग्रामीण मुखियाओ का बैठक पंचायत में बुलाई गई थी बैठक में उपस्थिति नगण्य रही अगर ऐसा स्थिति है तो उस पर कार्यवाही के लिए कदम उठाई जावेगी ।

हल्का पटवारी क्रंमाक 8 दिलीप साहू ने कहा मुझे पता चला है शोभा मे श्मशान घाट पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर तुरंत कार्यवाही किया जाएगा।