बड़ी जनहानि के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, लापरवाही ले सकती है और जान

Chhattisgarh Crimes

राधेकृष्ण दुबे/महासमुंद

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुई भीषण दुर्घटना से भी प्रशासन में चेतना नही आई है। दिनांक 02 जून को महासमुंद से फिंगेश्वर मार्ग पर मालवाहक गाड़ी में ठूंस ठूंस कर ग्रामीण लोगो को लेकर वाहन तेजगति से लगातार बढ़ा जा रहा था। फिंगेश्वर थाना अंतर्गत वाहन भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चली जा रही थी।

यहां यह बताना लाजमी होगा की कुछ दिनों पूर्व कवर्धा क्षेत्र में इसी तरह मालवाहक वाहन में सवार 19 लोगो की मृत्यु हो गई थी, जिसमे से 17 लोग एक ही गांव से थे और उस जनहानि पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वय संज्ञान लेते हुए राज्य शासन से इसके संबंध में कठोर कदम उठाने कहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और फिंगेश्वर थाने की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है हालांकि ग्रामीण लोगो में जागरूकता बहुत जरूरी है साथ यह बताना भी जरूरी है की इस परिस्थिति में अगर दुर्घटना होती है तो संबंधित के परिवार को किसी भी प्रकार की बीमा या अन्य राशि का लाभ नहीं मिलता।

Exit mobile version