मतदान के शुरुआती दौर में भी कुछ जगहों पर ईवीएम खराब, मतदाताओं की लगी लंबी कतार…

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। छिटपुट परेशानियों के बीच नगरीय क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो गयी है। इस दौरान कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आ रही है। सूरजपुर के मतदान केंद्र 05 की EVM खराब हो गयी है। जिसकी वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। इधर, मतदान केंद्र के बाहर कतार लगी है।

जिला निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन बदलने की जद्दोजहद में जुटा है। जानकारी के मुताबिक शुरुआती वक्त में आधा दर्जन लोगों ने मतदान किया था, लेकिन उसके बाद वोटिंग मशीन ने काम करना बंद कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को सूचना भेज दी है।

वहीं बीजापुर में भी वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायत आयी है। मतदान से पहले ही EVM मशीन ख़राब हो गयी, जिससे वोटिंग शुरू होने में देरी हुई। वार्ड नम्बर 14 में मॉक पोल के दौरान ही ईवीएम मशीन  खराब हो गयी, हालांकि सूचना मिलते ही मशीन बदल दी गई।

गौरेला पेंड्रा मरवाही से भी वही शिकायत है। नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 07 के बूथ की ईवीएम मशीन में समस्या आ गयी। जिसकी वजह से 20 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।

कोरबा में EVM मशीन खराब होने की शिकायत है।मतदान शुरू होने के बाद ही मशीन में खराबी आई है। अब तक EVM में सुधार नहीं हुआ है।  निगम के वार्ड क्रमांक 31 की घटना, मतदान केंद्र क्रमांक– 138, कक्ष क्रमांक–2, ब्लूबर्ड स्कूल में वोटिंग मशीन में खराबी आई है।

Exit mobile version