आज भी नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या, कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4 करोड़ के पार

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में बीते दिन 1,27,952 नए कोरोना केस मिले और 1,059 पीड़ितों की मौत हुई। इस दौरान 2,30,814 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों का आंकड़ा 4,02,47,902 पर पहुंच गया। इस समय रिकवरी रेट 95.64% है। फिलहाल 13,31,648 मरीजों की इलाज जारी है।

अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 7.98% है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.21% है। शुक्रवार को पूरे देश में 16,03,856 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक 73.79 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, देश भर में कोविड महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 168.98 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।