सहदेव का गाया ‘बचपन का प्यार’ तो सबने सुना, लेकिन जानिए वो आया कहां से है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. इन दिनों सहदेव ने पूरे सोशल मीडिया को उसके बचपन का प्यार याद दिला दिया है. सहदेव ने ‘जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाया. उसके गाए गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर पहुंच गई. अब हर स्टार/सेलिब्रिटी इस गाने पर वीडियो बना रहा है. सहदेव का वो वीडियो इतना चर्चित हो गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उससे मुलाकात की. उसका गाना लाइव सुना और उसकी खूब तारीफ की. मगर क्या आपको पता है कि ये ‘जाने मेरी जानेमन’ गाना आया कहां से?

‘जाने मेरी जानेमन’ को गुजरात के एक आदिवासी लोकगायक कमलेश बरोट ने 2018 में बनाया था. कमलेश सिर्फ इस गाने के सिंगर हैं. इसके बोल लिखे हैं राइटर पी.पी. बरिया ने और म्यूज़िक है मयूर नदिया का. इस गाने के पॉपुलर होने के बाद एक न्यूज़ चैनल  की टीम कमलेश से मिलने और बात करने के लिए गुजरात के हलोल पहुंची थी. इस बातचीत में कमलेश ने बताया कि उन्होंने 2018 में ये गाना बनाया था. इसके बाद अहमदाबाद की मेशवा फिल्म्स नाम की कंपनी ने उनसे इस गाने के सारे राइट्स खरीद लिए. और 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 4.4 मिलियन यानी 44 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

चर्चा में भले ‘बचपन का प्यार’ आया हो. मगर कमलेश अपने करियर में अब तक 6000 से ज़्यादा गाने गा चुके हैं. इनमें से कई गानों के राइटर और कंपोज़र भी वो खुद ही हैं. एक न्यूज़ चैनल में कमलेश ने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि उनके गाने को देशभर से इतना प्यार मिल रहा है. मगर इस गाने को वायरल करने का क्रेडिट वो सहदेव को देते हैं. उनकी चाहत है कि वो एक बार उस छोटे बच्चे से मिलें.

जब से ये गाना पॉपुलर हुआ है, तब से कई रैपर्स और सिंगर्स इसके हुकलाइन को इस्तेमाल कर नए गाने और रैप बना रहे हैं. इंटरव्यू में कमलेश से पूछा गया कि क्या इससे उन्हें कोई आपत्ती है? या क्या वो इन लोगों के खिलाफ कॉपीराइट की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं? इसके जवाब में कमलेश ने कहा कि इस गाने के कॉपीराइट्स मेशवा फिल्म्स के पास हैं. ये पूरी तरह उनका फैसला होगा कि वो इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहते हैं या नहीं.

अब बात सहदेव नाम के उस बच्चे की जिसने सोशल मीडिया पर बवाल काट के धर दिया है. 2019 में सहदेव से उसके टीचर ने गाना गाने को कहा. बच्चे ने जब गाना शुरू किया, तो टीचर ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली. और उस वीडियो को कर दिया सोशल मीडिया के हवाले. फिर इस गाने पर रैपर बादशाह ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला. उसके बाद से ये गाना हर तरफ आग की तरह फैल गया.