सभी पैरादान कीजिए, ये महादान है : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। मुख्यमंत्री के बलौदा (सरायपाली) में भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका आत्मीय किया स्वागत। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा- आज मैं बलौदा आया हूं, यहां अधिकारी हैं, जनप्रतिनिधि हैं जो आपके लिए यहां आए हैं। उन्होंने पैरादान की अपील करते हुए कहा कि धान काटने का समय है आप सभी पैरादान कीजिए ये महादान है।

जनता के हित में योजनाएं बनाई गई हैं। लोगों को लाभ मिल रहा है। हमने 2500 रूपए में धान खरीदा लेकिन केंद्र सरकार ने अडंगा लगाया, फिर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की। मुख्यमंत्री बघेल ने पैरादान की अपील करते हुए कहा कि धान काटने का समय है, आप सभी पैरादान कीजिए, ये महादान है। रेखा ने मुख्यमंत्री को बताया कि राशनकार्ड बना है। मैं टेंगनापाली में रहती हूं, राशन समय से मिल रहा है। रेखा ने मुख्यमंत्री से गौठान में पानी की सुविधा और फेंसिंग की मांग की। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल बोर कराने की घोषणा की।

Exit mobile version