पूर्व सैनिक ने कार से युवक को रौंदा, फिर शव को कंधे पर लेकर पहुंचा थाने

Chhattisgarh Crimes

 बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में आज भूतपूर्व सैनिक ने अपनी कार की टक्कर से मृत युवक के शव को कंधे पर लेकर दो किलोमीटर पैदल चलते हुए कार मालिक थाने पहुंचा. नशे में धुत कार मालिक ने मदद के लिए पहुंचे 108 वालों को भी लाश को हाथ लगाने नहीं दिया. बता दें कि शाम करीब 4 बजे भूतपूर्व सैनिक लालमन मरावी ने पैदल चल रहे एक युवक को पहले तो अपनी कार से जोरदार टक्कर मारी. मौके पर हुई युवक की मौत के बाद भूतपूर्व सैनिक युवक के शव को पैदल 2 किलोमीटर कंधे पर लादकर पुलिस चौकी में जाकर पटक दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एक्सीडेंट के बाद लोगों ने 108 को बुलाया था. मौके पर पहुंचे 108 के कर्मियों ने जब मृतक को हॉस्पिटल ले जाना चाहा तो आरोपी ने उन्हें नहीं ले जाने दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी लालमन सिंह मरावी भूतपूर्व सैनिक है. एसबीआई स्टेट बैंक वाड्रफ नगर शाखा में गनमैन के पद पर कार्यरत था, लेकिन नशे की प्रवृत्ति के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया है. वहीं कार की टक्कर से मृत युवक की अभी पहचान नहीं की जा सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

Exit mobile version