आबकारी विभाग की कार्रवाई, 3 पेटी रॉयल स्टैग की व्हिस्की जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के करीब 18 दिसंबर और 19 दिसंबर के दरमियान रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचेड़ा में दिशा कालेज के सामने विधान सभा की तरफ से आ रही इनोवा कार को रोका गया।

कार क्रमांक M. P. 54 T 0331 की तलाशी लेने पर वाहन चालक 29 वर्षीय सौरभ सिंह भदौरिया निवासी इमली टोला बुढ़ार, जिला शहडोल मध्यप्रदेश निवासी को 3 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 27 लीटर एवं 43 पेटी गोवा 387 लीटर कुल- 414 बल्क लीटर शराब फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश के साथ पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34 (2) 59 (क) 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरषोत्तम साकार के साथ विधान सभा पुलिस थाने के ASI जोहन नाग, आरक्षक मुकेश चौहान साथ रहे।