पीएम मोदी के जन्मदिन पर मैग्नेटो मॉल में लगी प्रदर्शनी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक प्रदर्शनी लगाई गई है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगाई गई यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी सफर को दिखाती है।

यह प्रदर्शनी रायपुर शहर के मैग्नेटो मॉल में लगाई गई है। सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसकी शुरूआत की। मॉल में आने वाले आम लोगों को यहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से अवगत कराया जा रहा है।

प्रदर्शनी प्रभारी ललित जयसिंघ ने बताया कि इस प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा के क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कामों को दिखाया गया है। प्रदर्शनी में तस्वीरों के जरिए बदलते भारत के परिस्थितियों को समझाने का भी प्रयास किया गया है।

दरअसल 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मना रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता रक्तदान करेंगे, खादी खरीदेंगे, किसानों ,मजदूरों, गरीबों से मुलाकात करेंगे ।