रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. इन सभी गाड़ियों में कनफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. इन ट्रेनों में कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर, दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग, बिलासपुर-पटना-बिलासपुर, दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग शामिल हैं.