महाराष्ट्र में आज नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी होने जा रही है। महाविजय के 12 दिन बाद आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में भव्य शपथ समारोह होगा जिसे यादगार बनाने के लिए आजाद मैदान के बाहर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के झंडों और होर्डिंग से सड़कें पटी हुई है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 70 वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा 400 से ज्यादा साधु संतों को भी शपथ समारोह में बुलाया गया है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए 40 हजार के ज्यादा लोग आजाद मैदान पहुंच सकते हैं।
देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार को फोन किया
सूत्रों के मुताबिक भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को फोन कर आजाद मैदान में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। शरद पवार संसद सत्र के चलते दिल्ली में हैं इसलिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना कम है
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
शपथ ग्रहण से पहले भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। शाम 5.30 बजे वे सीएम की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र में महायुति सुशासन देती रहेगी : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “मैं महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं। देवेंद्र फडणवीस आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में उनका साथ देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि महायुति सुशासन देती रहेगी। आज हम महाराष्ट्र की जीत का जश्न मना रहे हैं। महाराष्ट्र में हमारी ऐतिहासिक जीत हुई है।”