महिला से 2 लाख की ऑनलाइन ठगी, फोन-पे पर आए मैसेज को क्लिक करते ही महिला के खाते से उड़े पैसे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटना हुई है. फोन-पे पर आए मैसेज को क्लिक करते ही महिला के खाते से ठगों ने 2 लाख 43 हजार रुपए पार कर दिया. पीड़ित महिला मंत्रालय में कृषि विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है. राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

नया रायपुर स्थित सेक्टर-29 निवासी पीड़िता सुमन देवांगन ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. उसने पीड़ित युवती को बताया कि आपके फोन पे एप्लिकेशन में मैसेज आएगा, उसे क्लिक करना है. ठग की बातों में आकर महिला कर्मचारी ने मैसेज के लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके स्टेट बैंक के खाते से अलग-अलग बार में 2 लाख 43 हजार 794 रुपए निकाल लिए गए.