दुर्ग। जिले में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें चचेरे भाई बहन के प्रेम विवाह से आक्रोशित परिजनों ने पहले जहर देकर उनकी हत्या कर दी और फिर आग लगाकर जला दिया। मामले में पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार प्रकरण सुपेला थानान्तर्गत कृष्णा नगर का है। जहां रहने वाले चचेरे भाई बहन के बीच प्यार हो गया और उन्होंने भागकर विवाह कर लिया। इस मामले में 20 सितम्बर को सुपेला थाना में गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 7 अक्टूबर को दोनो को चेन्नई से बरामद किया था। बालिक होने पर कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद दोनो को परिजनों के सुपुर्द किया गया था।
बीती रात घर में हुए विवाद की जानकारी मुखबिर से पुलिस को मिलने के बाद दोनो युवक-युवतियों को जहर देकर हत्या के बाद जेवरा-सिरसा के पास जलाने का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।