रायपुर. कोटवार व किसान के बीच जमीन विवाद में न्याय नही मिलने के चलते किसान ने की आत्महत्या मृतक ने असूसाईड नोट मे नायब तहसीलदार खरोरा ,मुहरेगा ग्राम कोटवार सहित दो अन्य को अपने आत्महत्या करने कारण बता, सजा दिलाने की मांग की ।परिजनों से मिलने राज्य सभा सांसद व क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा पहुंची जहाँ परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार खरोरा तहसील के गाँव मुहरेगा मे बीते सुबह किसान सरजू यादव 65वर्ष घर पर ही जहर खा कर आत्महत्या कर ली , जिसकी सूचना खरोरा पुलिस को दी गयी पुलिस घटना स्थल पहुंच जहाँ मृतक किसान के पास से सूसाईड नोट मिला जिसमे खरोरा के नायब तहसीलदार, ग्राम कोटवार तोरण दास मानिकपुरी, तुलू साहू, भुवन वर्मा, का नाम लिख इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मृतक सरजू यादव और कोटवार तोरण मानिकपुरी के साथ नाऊ खार मे कोटवार तोरण मानिकपुरी से लगे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसका प्रकरण तिल्दा मे नायब तहसीलदार के कार्यालय मे चल रहा था नायब तहसीलदार के एक तरफ कार्यवाही व सीमांकन मे मृतक सरजू यादव को नही बुलाने से मृतक परेशान रहता था बीते चार दिन पूर्व ग्राम कोटवार तोरण मानिकपुरी मृतक किसान सरजू यादव के खेत मे लगे तार घेरा को तोड दिया था और अब नायब तहसीलदार से सहयोग नही मिलने, कोटवार को लगातार सहयोग करने से परेशान था इसी के चलते जब घर मे सब काम मे चले जाने के बाद जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस से हाथ मे लगे सुसाईड नोट मे मृतक ने अपने मौत की जिम्मेदार नायब तहसीलदार ,ग्राम कोटवार तोरण मानिकपुरी के साथ भुवन वर्मा, तुलु साहू को बताया और न्याय दिलाने की मांग की है । घटना के खबर लगते खरोरा पुलिस घटना स्थल पहुंच लाश का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया है। इस बीच राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, व धरसिवा विधायक अनिता शर्मा मृतक किसान सरजू यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे जहाँ परिवार वालो से चर्चा कर दोषियों के उपर कार्यवाही का भरोसा दिलाया इस दौरान प्रेस वार्ता मे दोनो महिला नेताओ ने किसान को न्याय दिलाने की बात कही ।