रायपुर एयरपोर्ट में बोले किसान नेता राकेश टिकैत, किसानों की मांग जायज है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवा रायपुर में करीब तीन महीने से आंदोलन कर रहे 27 गांव के किसानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत आज सुबह करीब 8.30 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से मीडिया से बातचीत में राकेत टिकैत ने कहा, सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे। किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा। उन्‍होंने कहा, किसानों की मांग जायज है। हम सरकार से भी बात करेंगे। दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे।

ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आंदोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए। नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन को जबरन हटाए जाने पर किसान नेता टिकैत ने कहा, किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक नहीं हटाया जाना चाहिए। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा, संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। कोई अकेला लड़े वो अलग बात है। बतादें कि राकेश टिकैत आज दोपहर नवा रायपुर प्रभावित किसानों के पंचायत में शामिल होंगे।

Exit mobile version