रसनी टोल नाके पर किसानों ने किया चक्काजाम, सड़क पर लगी सैंकड़ों ट्रकों की लाइन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर जिले के आस-पास के ग्रामीण इलाकों के अलावा धमतरी, अभनपुर, धमधा जैसे हिस्सों से किसान शनिवार दोपहर रसनी पहुंचे। यहां बने टोल नाके पर सभी धरना दे रहे हैं। सड़क को जाम कर दिया गया है। किसान नेताओं की कार और ट्रैक्टर सड़क पर खड़े कर दिए गए हैं। पीछे सैंकड़ों ट्रकों की लाइन लग गई है। यह सब केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा है। एक सुर में किसान नेता यहां नारे लगाते दिखे- किसान एकता जिंदाबाद…।

शहर के बोरियाखुर्द इलाके में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। इन दोनों ही जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। अफसर किसानों से रास्ता खोलने की गुजारिश कर रहे हैं। मगर किसानों का प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से जुड़े संगठनों ने शुक्रवार शाम ही चक्काजाम की तैयारी पूरी करते हुए इसका ऐलान कर दिया था। सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि बालोद जिला में दल्ली राजहरा, धमतरी, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, भिलाई, राजनांदगांव, कोरबा, अम्बिकापुर आदि क्षेत्रों में चक्काजाम किया जा रहा है।

किसानों का ये चक्काजाम दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को समर्थन है। प्रदर्शन को लेकर किसान नेता वीरेंद्र पांडे, गौतम बंद्योपाध्याय और डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधार के नाम पर लाए गए 3 कृषि व आम जनता विरोधी बिल की वापसी एवं फसलों के MSP की गारंटी की मांग को लेकर पंजाब हरियाणा व देश के हर हिस्से से विरोध की आवाज बुलंद की जा रही है। हम चाहते हैं कि तीन काले कानून केंद्र सरकार वापस ले। किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को भाजपा द्वारा सुनियोजित ढंग से बदनाम किया जा रहा है । किसानों को आतंकवादी, नक्सली आदि बताकर अन्नदाता को अपमानित किया जा रहा है।

शहर के अंदर भी चक्काजाम

Chhattisgarh Crimes

किसानों के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन किया। शहर के से दूरे रसनी टोल नाके पर जारी चक्काजाम के समर्थन में कांग्रेस ने शहर में भी चक्काजाम कर दिया। तेलीबांधा थाने के पास सड़क पर कांग्रेसी नारे लगाते हुए बैठ गए। कृषि कानूनों को वापस लेने और किसानों को सम्मान देने जैसी मांगों के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता नारेबाजी करते दिखे। भाटागांव संतोषी नगर हाइवे की सड़क को भी जाम कर दिया गया। यहां भी कांग्रेस का झंडा लिए नेता प्रदर्शन करते रहे।