गुजरा ग्राम सहित पांच ग्राम के किसानों को नहीं मिल रहा बीज, ग्रामीणों में आक्रोश

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद । राज्य शासन के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा बरसात लगने के पूर्व ही कृषि से सम्बंधित विभाग कृषि विभाग को बीज खाद भंडारण और वितरण उचित तरीके के करने और हर जरूरतमंद किसानों को रकबे के हिसाब से बीज खाद वितरण करने का निर्देश दिया जाता है । ताकि किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध हो जाए और वे उन्नत फसल प्राप्त कर सके । लेकिन गरियाबंद जिला मुख्यालय से अंदर ग्रामीण क्षेत्रो के किसानों को सरकारी उचित बीज और खाद के लिए भुगतना पड़ रहा है ।

कुछ ऐसा ही नजारा गुजरा क्षेत्र में देखने को मिला है उस क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि उस क्षेत्र में कृषि विभाग का पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार क्षेत्रके पास उस क्षेत्र का ग्राम हाथबाय, गरभनतोरा, भैसातरा,दसपुर,चिखली और गुजरा आता है, उन ग्रामो में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा क्षेत्र के चिन्हित किसानों को ही उनके द्वारा बीज खाद के साथ समाग्री का वितरण किया जाता है ,बाकी किसान जब भी उनके पास जाते है तो सामान खत्म होने की बात कहता है । वही वर्तमान समय मे जिला प्रशासन द्वारा बरसात फसल को ध्यान में रखते हुए 50 रुपये किलो के हिसाब से राहर ,और 50 रुपये किलो के हिसाब से तिल बीज का विरतण किया जाना है ,लेकिन उन ग्रामो में कई ऐसे किसान है जिन्हें बीज उपलब्ध नही हो पाया और अधिकारी का कहना है बीज खत्म हो गया । जबकि जिला प्रशासन को कृषि विभाग द्वारा बीज का पर्याप्त भंडारण होना बताया गया है ।

वही ग्रामीणो ने पदस्थ अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम गुजरा में बीज तो आता है लेकिन पदस्थ आर ए ई ओ के द्वारा उस बीज को न हो गाँव मे पदस्थ किसान मित्र के घर रखा जाता है और न ही सरकारी बने मकान में ही रखा जाता है । बल्कि किसानो के लिए आए बीज को ग्राम के अन्य ब्यक्ति के घर रखा जाता है जो एक संदेह को जन्म देता है । इसके साथ ही ग्रामीणों ने मौखिक शिकायत करते हुए बताए कि ग्राम का आर ए ई ओ के द्वारा चार माह पहले रवि फसल के लिए आए 65 बोरी धान को मिल में ले जाना है करके पे गया ,जिसे ग्रामीण मिल में बेच देने का शंका कर रहर है ।

Exit mobile version