नरम पड़े किसान, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर खोला… मगर यहां बढ़ने वाला है आंदोलन

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्‍ली : नए कृषि कानूनों के वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन नरम पड़ गया. आंदोलनकारी किसानों ने नोएडा-दिल्ली का चिल्ला बॉर्डर खोल दिया है. किसानों का कहना है कि शनिवार को किसान नेताओं ने कृषि मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात की. सरकार ने कहा है कि वह उनकी मांगे मानेगी इसलिए सड़क खोली गई है. हालांकि दूसरे इलाकों में किसानों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है. सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान अभी भी कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं.

14 को भूख हड़ताल

किसानों ने कहा है कि वह 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे. इस बीच किसानों ने कई टोल प्‍लाजा पर कब्‍जा कर लिया है और कई दूसरी सड़कें जाम करने की चेतावनी दी है. किसानों ने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है. राजस्थान के शाहजहांपुर के किसान रविवार को सुबह 11 बजे जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे.

बंद करेंगे पलवल-जयपुर रोड

वहीं दिल्ली बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा प्रेम सिंह गहलावत ने कहा कि पलवल और जयपुर रोड को जयपुर से आए संगठन बंद करेंगे. किसान अंबानी और अडानी के माल पर भी धरना देंगे. सभी किसानों ने जिओ सिम और जिओ फोन का बहिष्कार किया है. उन्‍होंने कहा कि किसान हरियाणा के टोल नाके फ्री कराएंगे.

आंदोलन तेज होता देख बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के तेज होते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश में टोल प्लाजा नाकों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. यही नहीं सिघू बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उत्‍तर प्रदेश के एडीजी कानून व्‍यवस्‍था ने कहा है कि अभी तक किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है लेकिन शरारती तत्व अव्यवस्था न फैलाए इसलिए कड़ी नजर रखी जा रही है.