रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची का इंतजार अब खत्म होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी इसी सप्ताह अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है। सूची तय कर ली गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 30 सितंबर को प्रत्याशियों की सूची का ऐलान हो सकता है। वहीं बीजेपी सांसदों को टिकट दिए जाने के आसार पर मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने का बड़ा बयान सामने आया है।
मंत्री भगत ने कहा कि समय प्रतिकूल हो तो नतीजें प्रतिकूल ही आएंगे। सांसद, राज्यसभा सांसद किसी को भी खड़ा कर लें। जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी के हाथों में उनका भविष्य नहीं है। किसानों का विश्वास कांग्रेस के साथ हैं। इनका गणित, केमेस्ट्री सब बिगड़ा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।