बीजापुर। भाजपा की डबल इंजन सारकार के एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने एक और कायराना करतूत को अंजाम दिया है. बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोदेड में नक्सलियों ने एक 40 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने घटना की पुष्टि की है. (Naxal Attach in Chhattisgarh)
जानकारी के अनुसार, लोदेड में शनिवार देर रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर महिला सुकरा यालम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. बीते 18 नवंबर को 7 माओवादियों को तेलगांना ग्रेआउंड्स फोर्स ने मार गिराया था. इसकी मुखबिरी का आरोप महिला पर लगाया गया. बता दें कि पिछले पांच दिनों में नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया है