धमतरी। जिले के मगरलोड थाना इलाके के अमलीडीह में हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में ही खोज निकाला है. यहां बेटा अपने पिता की हत्या कर फरार हो गया था. वारदात के घंटे भर बाद आरोपी पुलिस के चंगुल में फंस गया. पिता के हत्या की क्या वजह रही फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. आरोपी पुत्र के गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम रोशन राम निषाद (25) है. उसने अपने ही पिता चंदू राम निषाद को कुदाल मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि पिता घर के आंगन में सब्जी तोड़ रहा था. इस दौरान उसका पुत्र रोशन कुदाल लेकर आंगन में ही खड़ा था. देखते ही देखते उसने अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार किए और लहूलुहान कर दिया.
वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं कुदाल की वार से बुरी तरह घायल पिता को एंबुलेंस की मदद से मगरलोड अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते कुछ ही देर में फरार पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.