नईदिल्ली। देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना कई युवा देखते हैं. वे इसके लिए खूब मेहनत भी करते हैं. मेहनत का सिलसिला सेना में भर्ती होने के बाद भी नहीं रुकता. सेलेक्ट होने के बाद और कठिन परीक्षा शुरू होती है. दरअसल सेना की ट्रेनिंग काफी सख्त होती है, इसे देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. सेना की सख्त ट्रेनिंग से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें सेना का एक जवान जिस तरह की ट्रेनिंग और टास्क करता हुआ दिखता है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
Jai Hind pic.twitter.com/ca7T8R927t
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) January 4, 2022
इस वीडियो में एक आर्मी का जवान नजर आ रहा है। पहले स्टंट में देखा जा सकता है कि वो एक लकड़ी के बांस को जमीन से ऊपर की तरफ टेढ़ा खड़ा कर देता है और फिर उसपर चढ़कर बैलेंस बना लेता है। दूसरे स्टंट में वो हवा में उड़ते हुए बड़ी ही आसानी से स्टंट कर देता है। इसके बाद वो अगले स्टंट में 3 कांच की बोतलों पर अपने दोनों पैर और एक हाथ रखकर पुशअप्स करते हुए दिखाई दे रहा है। लास्ट में वो पानी से भरी हुई बाल्टियों के ऊपर से गुजरते हुए नजर आता है।
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक हैरतअंगेज वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. विद्युत जामवाल ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में एक के बाद एक ऐसे हैरतअंगेज स्टंट्स दिखाई दे रहे हैं जिसे देख कर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा. इस वीडियो में एक जवान नजर आ रहा है जिसने आर्मी की यूनिफार्म पहन रखी है. पहले स्टंट में देखा जा सकता है कि इस जवान ने एक लकड़ी के बांस को जमीन से ऊपर की तरफ टेढ़ा खड़ा कर रखा है और उस पर चढ़कर वो बांस पर जबरदस्त बैलेंस बनाते हुए दिखाई दे रहा है. यही नहीं, दूसरा स्टंट जबरदस्त है. इसमें हवा में उड़ कर बड़ी ही आसानी से स्टंट करते देखा जा सकता है. वहीं इस स्टंट को देखकर फैंस के पसीने छूट रहे है. अगले स्टंट में एक शख्स 3 कांच को बोतलों पर अपने दोनों पैर और एक हाथ रख कर पुशअप्स करते हुए दिखाई दे रहा है. और सबसे हैरतअंगेज है वो स्टंट जिसमें पानी से भरी हुई बाल्टियों के ऊपर से गुजरते हुए वही शख्श नज़र आ रहा है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो हवा में चल रहे हों.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक लड़का दिखेगा, जिसे भारतीय सेना का जवान बताया जा रहा है. 59 सेकेंड के इस वीडियो में वो एक से बढ़कर एक ट्रेनिंग करता है. वह कभी डंडे पर खड़ा हो जाता है, तो कभी वह बोतल पर दोनों पैर टिकाकर एक हाथ से पुशअप्स करता है. यही नहीं वह पानी पर चलने का भी टास्क करके दिखाता है. वह इनके अलावा और भी कई तरह के करतब करके दिखाता है. उसके हर एक्शन को देखकर लोग हैरान हैं और उसे सैल्यूट कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @major_pawan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ट्वीट करने वाले ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, जय हिंद. इस वीडियो को अबतक करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है. इस जवान को सैल्यूट करते हुए लोग एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं.इस वायरल वीडियो में ट्रेनिंग कर रहे जवान की मेहतन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि एक्शन और स्टंट के लिए मशहूर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने भी इसके वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में जय हिंद लिखा है.