पटवारी की प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने किया आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

तखतपुर. पटवारी से तंग आकर तखतपुर के एक किसान ने आत्महत्या कर लिया है. किसान ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने के कारण फांसी लगाकर खुद को मौत के हवाले कर लिया है. मृतक किसान के पास एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में पटवारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मृतक ने लिखा है कि जमीन की पर्ची बनाने पटवारी 5 हजार रुपयों की मांग कर रहा था.

पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजाकपा का है. जहां जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से किसान परेशान था. मृतक छोटू राम कैवर्त जमीन की बिक्री के लिए पिछले 6 महीने से पटवारी का चक्कर काट रहा था. लेकिन पटवारी जमीन की पर्ची बनाने के लिए किसान से 5000 रुपए की घुस मांग रहा था. मृतक किसान की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक के बेटे रज्जु कुमार कैवर्त ने बयान बताया की आत्महत्या करने का कारण सुसाइड नोट में लिखा हुआ है. जमीन की पर्ची एक-डेढ़ महीने पहले गुम हो गई थी, जिसे बनवाने के लिए हम लोग पटवारी के पास गए थे. पर्ची बनाने के लिए पटवारी को 5 हजार रुपए भी दिए थे. लेकिन आज डेढ़ महीने के बाद भी पर्ची नहीं बना है. पटवारी का कहना है सिर्फ आनलाइन हुआ है. पर्ची नहीं बनाने के कारण ही पिता ने आत्महत्या कर लिया है. पटवारी का नाम उत्तम प्रधान है.

इस पूरे मामले में पटवारी पर लगे गंभीर आरोप के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गई है. कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देशानुसार एसडीएम आनंद रूप तिवारी ने पटवारी उत्तम प्रधान हलका नं 10 निगार बंद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

वहीं इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि छोटू राम कैवर्त नाम के एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मौके से हमें एक सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे विवेचना जारी है.

Exit mobile version