कोरोना के शिकार सचिन तेंदुलकर अब हॉस्पिटल में भर्ती, फैन्स से की यह अपील

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल में ही कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे, अब उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। खुद तेंदुलकर ने ट्वीट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। सचिन छह दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। मेडिकल एडवाइस के बाद एहतियात के तौर पर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। आप सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सभी भारतीयों अपने टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीत की 10वीं सालगिरह की बधाई।’

Exit mobile version