महिला आरक्षक सुसाइड मामला: पुलिस ने कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर चाँपा। जिले में पदस्थ आरक्षक सीमा फर्रे की खुदकुशी मामले में पुलिस ने कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी आरक्षक के द्वारा शादी नहीं करने से आहत होकर महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस ममपे में पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दरसअल ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस सरकारी आवास निलमय कॉलोनी का है। 8 मार्च को एसपी कार्यालय में पदस्थ महिला आरक्षक सीमा फर्रे 30 वर्ष ने कोतवाली स्थित अपने सरकारी क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतिका आरक्षक के परिजनों ने कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक दुष्यंत पांडेय पर बेटी के मौत का आरोप लगाया था।

महिला आरक्षक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि, उसकी बेटी और कॉन्स्टेबल दुष्यंत का प्रेम प्रसंग था। कॉन्स्टेबल ने उनकी बेटी से शादी करने की बात कही थी, लेकिन वो उससे शादी न करके उसे बार बार गुमराह कर रहा था। इस बात से सीमा काफी परेशान थी और उसने 8 मार्च को अपने सरकारी क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों की शिकायत के बाद महिला आरक्षक की आत्महत्या मामले को एसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए। जांच में परिजनों की शिकायत सहीं पाई गई, जिसके बाद कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक दुष्यंत पांडेय के विरुद्ध थाना जांजगीर में 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।