महिला सरगना बच्चों से कराती थी चोरी : दुर्ग में गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, इसमें से 3 नाबालिग

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो खुद तो चोरी करता था साथ ही बच्चों को भी चोरी की ट्रेनिंग देता था। इस गिरोह की सरगना एक महिला है। इसके साथ तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं। यह गिरोह परिवार के ही 3 बच्चों की सहायता से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके पास से चोरी का लाखों का सामान जब्त किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दुर्ग बीएन मीणा ने बताया कि पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। इस गिरोह की मुखिया एन इमला नाम की महिला है। इसके साथ तीन अन्य आरोपी कमल कुमार, उदय किरण और कुलदीप सिंह सहित तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने बताया कि वह लोग छोटे बच्चों को चोरी का प्रशिक्षण देकर उनसे चोरी करवाते थे। यह गिरोह छावनी इलाक़े में सक्रिय था और सूने मकानों को अपना निशाना बनाता था। महिला चेहरे ढांककर सूने घरों की रेकी करती थी। इसके बाद यह घटना को अंजाम देते थे। चोरी के लिए घर की तलाश करने के लिए पहले कोई सदस्य सामान बेचने, कोई घूमने का बहाने रेकी करते थे। वह लोग उस मकान व उसके आस पास आने जाने वालों पर नज़र रखते थे। इसके बाद नाबालिग बच्चों को भेजकर छोटी से छोटी जगह से घर के अंदर भेज देते थे। फिर कई बार बच्चे घर से कीमती समान निकाल लेते या अंदर से बंद दरवाजे बड़ों के लिए खोल देते। इसके बाद ये गिरोह इत्मिनान से चोरी करता।

शक होने पर छोड़ देते थे इलाका

यह गिरोह इतना शातिर था कि वह जिस इलाके में चोरी करता था वहां की हर एक जानकारी अपने पास रखता था। जैसे ही उन्हें लगता था कि उनके इलाके में लोग उन पर शक करने लगे हैं तो वह उस इलाके को छोड़कर दूसरे इलाके में चले जाते थे। वह लोग चोरी का सामान बेचने की जगह उसे छिपाकर रखते थे। चोरी से मिलने वाले कैश से ही अपना खर्च चलाते थे।

बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जप्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात, बर्तन, एलईडी टीवी, घड़ी सहित 2 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है। पुलिस इन आरोपियों से पिछली चोरियों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ कर रही है।