खेती की तैयारी में जुटे किसानों के सामने रोड़ा बना खाद, सोसायटी में खाद की किल्लत से किसान हैं बेहद परेशान

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। सरकार लगातार दावा कर रही है कि सोसायटियों में खाद की कोई किल्लत नहीं है, किसानों को खाद सुलभता से मिले इसकी समुचित व्यवस्था करने के दावे किए जा रहे हैं पर जमीनी सच्चाई इसके उलट है। लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से खाद की किल्लत से किसानों के जूझने की ख़बर आ रही है। ऐसा ही मामला गरियाबंद ज़िला के मैनपुर ब्लाक में सामने आया है। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों के 65 पारा टोला गांव में हजारो किसानो के द्वारा वृहद रूप से मक्के एवं धान की खेती किया जाता है। खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। खेत तैयार करने के लिए किसान जुटे हुए हैं। खेत से खरपतवार हटाकर बोआई के लिए खेत तैयार किया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र के किसानों के द्वारा लगातार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा के चक्कर काटने में मजबूर हैं।

पर्याप्त मात्रा में खाद के भंडारण नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। अभी सीजन मक्का खेती का चल रहा है।जिसमें विशेषकर डीएपी खाद का विशेष महत्व है। लेकिन सोसाइटी में डीएपी खाद अभी तक नहीं पहुंच पाई है।
क्षेत्र के सैकड़ों किसान लगातार शोभा सोसाइटी पहुंँचकर खाली हाथ देर शाम को घर लौटने मजबूर हो रहे हैं।

अगर समय में मक्का की खेती नहीं हो पाती है तो उत्पादन पर बेहद असर पड़ता है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। किसानों को विशेषकर यूरिया डीएपी पोटाश खाद की जरूरत है लेकिन सोसाइटी के माध्यम से नहीं मिल पाने के कारण किसानों को खेती किसानी चौपट होने का खतरा सता रहा है। वही दोगुने दामों मे खाद को दुकानों के माध्यम से लेना किसानों की मजबूरी भी हो रही है।

सोसाइटी में खाद लेने सुबह से पहुंचे क्षेत्र के किसान पुसऊ राम, निर्मलकर, नरेश नेताम, उमेश कुमार मरकाम, भगवान सिंह नेताम, टीकम सिंह नेताम, अर्जुन सिंह नेताम, मानसाय नेताम, ओमप्रकाश नेताम, विनोद नाग, जीवनलाल नेताम, मन्नू राम मरकाम, गोकुल नाग,जामिया राम मरकाम, बंसी लाल मरकाम, जागेश्वर नेताम, मोचन नेगी, छतर सिंह नेताम, महिमा मरकाम, भंवर सिंह नेताम, बुधराम मरकाम,बाला राम मरकाम,खिरधर यादव,सोकसाय परदे,आयतू परदे, बीर सिंह मरकाम, भारत नेताम, जयलाल मरकाम, दिनेश मरकाम, सुकलाल नेताम ने बताया कि हम लोग लगातार शोभा सोसाइटी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक हमें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है अगर ऐसी स्थिति रही तो बहुत जल्द राजापडा़व क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के द्वारा अपने हक अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जावेगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा प्रबंधक शिवकुमार साहू भी मानते कि वास्तव में खाद की किल्लत तो है मेरे पास पुराना रिजेक्टेड डीएपी खाद 5 टन उपलब्ध है।

लेकिन उसे नहीं बेच सकता वही यूरिया 30 टन आया हुआ है जिसका एनवाईएस नहीं मिला है जिस कारण से किसानों को नहीं बेच पाऊँगा। हमारे यहां 1664 किसान है जिसमें से 750 किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ है।
उसमें से 400 किसानो को अग्रिम भंडारण वाले खाद दे दिया गया है। 330 किसानो को खाद नही मिल पाया है। खाद आने पर बहुत जल्द वितरण कर दिया जाएगा।

Exit mobile version