भिलाई के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले के औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन्स में आज भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि चारों तरफ धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है. इस आगजनी में फैक्ट्री के दो बड़े हाइड्रोजन के सिलेण्डर भी फटने की सूचना है. घटना की जानकारी के बाद बीएसपी और नगर निगम के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन में डामर गोली बनाने का कार्य होता है. काम करने के दौरान ही फैक्ट्री में आग गई. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों द्वारा फोम की बौछार करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.