कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से भीषण हादसे की खबर आई है। देर रात हुए उस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी इलाके की है, जहां देर रात एक वाहन हादसे में 13 लोगों की जान चली गयी। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस और राहत टीमों को मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए वाहनों में कितने लोग हताहत हुए हैं, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।क