टिकरापारा इलाके में मारपीट, 3 आरोपियों ने किया युवक को लहूलुहान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टिकरापारा थाना अंतर्गत युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शेख राजा उर्फ साजिद अपने चाचा शेख युसुफ के यहां में खाना खाकर निकला था, इस दौरान रात्रि 11-00 बजे संतोषी नगर तरूण बाजार के पीछे जोगी नगर के पास पहुंचा था, तभी धनेन्द्र, विशाल और रोहित मां बहन की अश्ली ल गाली देते हुए हल्ला कर रहे थे.

जिस पर पीड़ित युवक ने गाली देने से मना किया तो धनेन्द्र विशाल रोहित मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए धनेन्द्र अपने हाथ में रखे डण्डा से मेरे सिर व चेहरे व दोनो पैर को मारकर चोट पहूंचाया। साथ ही विशाल और रोहित भी हाथ मुक्का से मारपीट किये।

मारपीट से आयी चोट के कारण चेहरा व सिर में खून निकलने लगा. निकलते देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से धनेन्द्रे विशाल, रोहित वहां से भाग गये। शिकायत पर धनेन्द्र, विशाल और रोहित के विरूद्ध अप0 क्र0 31/2022 धारा 294,506,323,34 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Exit mobile version