पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 13 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत अड़गड़ी जहां से पेंड्रा जाने वाली मार्ग मे गोहटार नाला पर नौ दस साल पहले मनरेगा के तहत पुलिया निर्माण किया गया था जिससे आवाजाही करने वाले ग्रामीणो को बारिश के दिनों मे सहुलियत होने लगा था। खाद्यान्न सोसायटी से सामग्री ले जाने सहित बारिश मे मवेशियों को चराई के लिए जंगल की ओर ले जाने में सुविधा होने लगा था।
लेकिन दुर्भाग्य है चार-पांच साल के बाद बारिश के तेज बहाव एवं पुलिया के मरम्मत सही ढंग से नहीं हो पाने के कारण पूरी तरह से जर्जर होकर टूट गया जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को बारिश के दिनों में भयंकर परेशानी होने लगी है।
बारिश मे मवेशियों को जंगल ले जाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने बताया कि लगभग 2 साल होने जा रहा है मैंने मनरेगा शाखा में पुलिया निर्माण के लिए फाइल दिया हूं। लेकिन उस दिशा में अभी तक पहल नहीं किया जा रहा है।
पुलिया बनाने के लिए पहल करने कलेक्टर एवं एसडीएम से लगाई गुहार
ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, अमीरचंद मरकाम, रमेश मरकाम, वैशाख राम नेताम, गाडाराय मरकाम, लोकेश नागेश, तिलक मरकाम, अभीराम मरकाम, पंचू राम नेताम, अयोध्या बाई सोरी, फूलबासन बाई मरकाम, अमरू राम नेताम, महेंद्र प्रधान, रघु राम नेताम, सरवन कुमार मरकाम, रतीलाल बघेल सहित समस्या ग्रस्त ग्रामीणों ने उक्त नाला पर पुलिया बनाने के लिए पहल करने जिला के कलेक्टर व एसडीएम मैनपुर से गुहार लगाये है।