भूपेश कैबिनेट में रायशुमारी के बाद निगम मंडलों की अंतिम सूची तय, इन नामों पर बन सकती है सहमति

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज हुई बैठक में निगम-मंडल- आयोगों की बची हुई सीटों के लिए भूपेश कैबिनेट में रायशुमारी हुई। जिसमें कई नामों पर लगभग सहमति बन गई है। बुलाई गई बैठक में पहली बार प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया उपस्थित नहीं रहे। राजनीतिक के जानकार इसका भी अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री निवास में बैठक खत्म कर पार्टी के सभी दिग्गज कांग्रेस भवन पहुंचे। जहां कृषि कानून सहित कई विषयों पर सीएम भूपेश ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। बची हुई सीटों का ऐलान सरकार जल्द ही करने वाली है।

ये हैं संभावित नाम

-दिनेश यदु, बलौदाबाजार के पूर्व जिलाध्यक्ष
-रमेश वल्यार्नी, वरिष्ठ नेता
-शोभा यदु
-अनिता रावटे
-हसन खान
-विकास तिवारी
-आरपी सिंह
-मंजू सिंह
-नरेंद्र बोलर
-अनिल अग्रवाल
-शैलेष पांडेय
-आलोक चंद्राकर
-मलकीत सिंह गैदु
-नवाज खान
-अटल श्रीवास्तव

इन विभागों पर होनी है नियुक्ति

छग राज्य पर्यटन मंडल, कृषि उपज मंडी बोर्ड, पर्यावरण संरक्षण मंडल, माटीकला बोर्ड, केश शिल्पी कल्याण मंडल, मार्कफेड, ब्रेवरेज कॉपोर्रेशन, राज्य बीज निगम, सीएसआईडीसी, संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, मदरसा बोर्ड, दुग्ध महासंघ, मत्स्य महासंघ, हाथकरघा विकास, हिंदी ग्रंथ अकादमी, सिंधी अकादमी, उर्दू अकादमी, युवा आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, विधि आयोग, शिक्षा आयोग, निशक्तजन आयोग, छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग।

Exit mobile version