तीसरा टी-20 आस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीता, टीम इंडिया ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती

Chhattisgarh Crimes

सिडनी। आस्ट्रेलिया ने 3 टी-20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 12 रन से हरा दिया। यह मैच भले ही टीम इंडिया ने गंवा दिया है, लेकिन सीरीज पर उसने 2-1 के कब्जा कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत ली। अजेय की बात करें तो भारत 6 सीरीज से हारा नहीं है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए 187 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही बना सकी। मैच में मैच में ग्लेन मैक्सवेल को 3 जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और 54 रन की पारी खेली।

कोहली की टी-20 करियर में 25वीं फिफ्टी

भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 61 बॉल पर सबसे ज्यादा 85 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर की 25वीं फिफ्टी रही। वहीं, आॅस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर मिचेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

भारत 2008 से आस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारा

आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का टी-20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। वह पिछले 12 साल से आस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में आॅस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

10 टी-20 में पहली बार चेज करते हुए हारा भारत
भारत पिछले 10 टी-20 मैच में पहली बार चेज करते हुए हारा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2019 में भारत चेज करते हुए हारा था। ये मैच हैमिल्टन में खेला गया था। इसके बाद 9 मैचों में चेज करते हुए टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Exit mobile version