फिंगेश्वर के जंगल में हथनी ने बच्चे को दिया जन्म, बच्चा कीचड़ में फंसने पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Chhattisgarh Crimes

राजिम। फिंगेश्वर के ग्राम बनगंवा के जंगल में हथनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. हथिनी ने गांव के लगे खेत में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के मुताबिक, बच्चा कीचड़ में फंस गया था. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा. विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को कीचड़ से निकाला. मामला फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के बनगवा गांव का है.

वन विभाग ने बताया कि गांव के जंगल में 21 हाथियों का झुंड पहुंचा है. जिसे देखते हुए ग्रामीणों को चेतावनी जारी की गई है. मौके पर डीएफओ मयंक अग्रवाल, एसएस तिवारी रेंजर, फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदमती दरियो व वन अमला मौजूद हैं.

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि मादा हाथी ने रात 2 बजे बच्चे को जन्म दिया था. सुबह 5 बजे खबर मिली कि बच्चा खेत में फंसा हुआ है. खबर मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचे. जैसे ही बच्चे की मां उसे छोड़कर थोड़ी दूर गई, वैसे ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा बच्चे को कीचड़ से रेस्क्यू किया गया और इसके बाद उसे फैला कर रखा गया है. अभी बच्चे को दल से मिलाने की कोशिश की जा रही है.

हाथियों का झुंड पिछले 10 दिनों से गरियाबंद मंडल में विचरण कर रहा है. अभी तक कोई भी जनहानि की शिकायत नहीं मिली है. वन विभाग मुस्तैदी से लगा हुआ है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है एवं कोई भी अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए विभाग प्रयासरत है.