कांग्रेस पार्षद कमरान अंसारी और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के कांग्रेस पार्षद कमरान अंसारी और उसके भाई के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। युवक की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने पुलिस से पार्षद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

श्रीचंद सुंदरानी ने कहा था कि एक आदिवासी युवक और उसकी मां वार्ड के पार्षद कमरान अंसारी के पास राशन कार्ड बनवाने के लिए गए थे। पार्षद उसका राशन कार्ड बनाते या न बनाते लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट करना लाठी, लात और घुसों से मारना बहुत बड़ी घटना है। इस प्रकार का व्यवहार पार्षद और उनके लोग कह रहे हैं।