चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh Crimes

मनेंद्रगढ़। चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर भरतपुर सोनहट की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सोनहत थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी कर चुका है. जिसमें से एक का भी जवाब रेणुका सिंह ने नहीं दिया है.

बता दें कि BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी से 3 नोटिस मिल चुका है। इससे पहले रेणुका को एक बयान के चलते वोटिस दिया गया था, जिसमें वो कहती नजर आई थी कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’।

Exit mobile version