दो ट्रकों में भिड़त के बाद लगी आग

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया के पास आज सुबह दो ट्रेलर वाहनों में आग लग गई. सड़क किनारे खड़े दोनों गाड़ियों में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई वहा मौजूद लोगो ने तत्कार इसकी सुचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर फाइटर्स ने आग बुझाने के लिए कई फायरटेंडर का सहारा लिया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे.

हालांकि, आग लगने के कारणों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, अचानक सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगने से मची अफरा-तफरी के कारण वहां काफी भीड़ लग गई.

इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ट्रेलर मालिकों को भी सूचना दे दी गई है, ताकि वे नुकसान का आकलन कर सकें.

Exit mobile version