रायपुर। रायपुर शहर में शुक्रवार को टाटीबंध इलाके में एक हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक आग की चपेट में आ गया। आस-पास के लोगों ने फौरन घटना की जानकारी फायर डिपार्टमेंट को दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया। करीब 45 मिनट तक धधकती लपटों की वजह से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से जल गया। हालांकि राहत इस बात की रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।
रेस्क्यू के दौरान हुआ धमाका
रेस्क्यू के काम में फायर डिपार्टमेंट के वाई स्टीफन, राज किशोर पाल, गुलशन जायसवाल, कमल टंडन, पेनु मंडावी की टीम लगी हुई थी। हादसा सरोना ब्रिज के पास हुआ था। कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रोका गया हालांकि लॉकडाउन की वजह से सड़क खाली थी। टीम आग बुझाने का काम कर रही थी तभी ट्रक के सामने के टायर आग की वजह से ब्लास्ट हो गए। सुरक्षित दूरी पर होने की वजह से फायर फाइटर्स बच गए। रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि ये ट्रक पंजाब की ओर एक प्लांट के उपकरण को लेकर जा रहा था। रास्ते में यहीं रुककर वो पानी लेने गया और ट्रक में आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने बड़ा रूप ले लिया हालांकि इसे बुझा लिया गया।