रायपुर। आज दोपहर शदाणी दरबार स्थित एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग लगने से गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
जानकारी के मुताबिक घटना माना थाना क्षेत्र के शदाणी दरबार स्थित पद्यश्री फर्नीचर गोदाम की है। आज दोपहर अचानक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम और दुकान दोनो इसकी चपेट में आ गये। साथ ही गोदाम और दुकान में रखा सारा फर्नीचर, कूलर और आलमारी कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गया। फर्नीचर गोदाम में जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त दुकान के कर्मचारी भी वहीं मौजूद थे। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।