हाईटेंशन तार गिरने से बस में लगी आग, तीन लोग जिंदा जलें, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

Chhattisgarh Crimes

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र अचरोल से एक भीषण हादसा सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र अचरोल में 11 हजार केवी का तार टूटकर गिरने से एक यात्री बस में आग लग गई। समाचार लिखे जाने तक इस घटना में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं इस आग से दर्जनों यात्रियों की घायल होने की सूचना मिली है। घायल यात्रियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दूसरे अस्पताल शिफ्ट कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस केंद्रीय राजधानी दिल्ली से जयपुर जा रही थी। तभी अचरोल क्षेत्र के नजदीक एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने का काम चल रहा था। रोड पर कम जगह होने के कारण बस चालक ने बस को बैक लिया और बस कच्ची सड़क पर उतर गई। इस दौरान बस खंभे से टकरा गई। इससे 11 हजार केवी का तार टूटकर बस पर गिर पड़ा। देखते ही देखते बस में आग लग गई।

पुलिस और बिजली विभाग की टीम जब तक पहुंच पाती तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। उसके बाद बस में लगी आग को काबू करने के लिए आमेर और जयपुर से दमकलें पहुंची। दो एंबुलेंस की मदद से झुलसे और घायल लोगों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि झुलसे लोगों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है।

हादसा इतना भंयकर बताया जा रहा है कि हादसे में मरने व झुलसने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक यह पुष्टी नहीं हो सकी है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बस में कितने लोग सवार थे। लेकिन बस में सवारियों की संख्या अच्छी खासी बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, लेकिन अभी तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

Exit mobile version