बिलासपुर जिला अदालत के सामने चलती कार में लगी आग

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। शहर में जिला अदालत के सामने चलती कार में अचानक लगी भीषण आग लगने की खबर आई है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो गई थी। आपको बता दें कि यह हादसा शहर के जिला अदालत और कलेक्टोरेट जैसी महत्वपूर्ण जगह पर हुआ है। चलती कार में अचानक जैसे ही आग लगी, लोगों की भीड़ लग गई। दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कार जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।

https://www.haribhoomi.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=hari&type=7&sessionId=RDWEB95AVFTOKLORTRP0GGQHT733JGYBY5R1F&uid=video_23409xWzyDN8OwbISkhimrnNVJIGgmMA8DVMU5646815

Exit mobile version