बलौदाबाजार। जिले के भाटापारा के बंगाली पारा कॉलोनी में एक युवक का घर में फांसी के फंदे पर लटकता शव बरामद हुआ है. युवक का शव सड़ चुका है और दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. घर के दरवाजे पर कागज चस्पा मिला, जिसमें लिखा है कि पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में दरवाजा खोला जाए. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सुरेश कुमार नागवानी है. उसकी शादी नहीं हुई थी. बंगाली कॉलोनी में सुरेश और उसका भाई एक ही मकान में अलग-अलग रहते थे. दोनों को एक दूसरे से कोई मतलब नहीं था. कुछ दिनों तक मोहल्ले में नहीं दिखने पर पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, तो दरवाजे पर लिखा मिला कि पुलिस और मीडिया को बुलाकर ही दरवाजा खोले. पड़ोसियों ने उसके भाई की मदद से भाटापारा शहर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला, तब वो फांसी पर लटकता मिला. भाटापारा शहर थाना प्रभारी (प्रशिक्षु आईपीएस) जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया लाश दो से तीन दिन पुरानी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.