बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर श्रद्धा-भाव के साथ हुई प्रथम पूजा, 28 से लाइव देख सकेंगे आरती

Chhattisgarh Crimes

जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए गुरुवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पवित्र गुफा में भवन पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम पूजा की गई। पूजा के लिए जम्मू से भी कई सेवक कश्मीर के लिए मंगलवार को ही रवाना हो गए थे। प्रथम पूजा में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितीश्वर कुमार, आईएफएस अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप कुमार सोनी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Chhattisgarh Crimes

गुफा में सारी रस्म और परंपराएं भी होंगी

इस बार कोविड महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द किया गया है, जिससे यात्रा की पारंपरिक पूजा अर्चना व अन्य अध्यात्मिक गतिविधियां सांकेतिक तौर पर की जाएंगी। वहां मौजूद सभी लोगों ने भोले बाबा से दुनिया भर में मानवता को कोरोना वायरस के चंगुल से बचाने के लिए प्रार्थना की। विश्व भर के शिव भक्तों के लिए पवित्र गुफा में मौजूद हिमलिंग के आॅनलाइन दर्शन और लाइव आरती की व्यवस्था बोर्ड करेगा। पवित्र गुफा पर वो सारी रस्म और परंपराएं भी होंगी जो यहां की जाती हैं। बोर्ड प्रशासन ने बाबा के दर से सुबह-शाम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए करार कर लिया है। नियमित रूप से पवित्र गुफा से आरती का प्रसारण होगा। बाबा भोले के भक्त देशभर से मां वैष्णो की तरह आरती का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। आरती का सीधा प्रसारण 28 जून से 22 अगस्त तक होगा।