तोरेंगा जलाशय में पानी में तैरता मिला चौकीदार का लाश, पांडुका पुलिस जांच में जुटी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तौरंगा जलाशय में मछली पालन के लिए केज सिस्टम से मछली पालन किया जा रहा है। जिसमें कानूराम मजूमदार अपने तीन साथी शंभू यादव, रूप सिंह ध्रुव , गणेशु राम चारों उस में मछली पालन में दाना आदि देखरेख व्यवस्था के लिए काम करते हैं।

इसी दौरान सभी लोग अपने-अपने घर खाना खाने के लिए शाम को चले गए औऱ कानु राम मजूमदार भी खाना खाकर जलाशय में केज सिस्टम से बने घर में उसमें रहने के लिए चला आया इस बीच कानू मजूमदार शराब के नशे में रहा होगा जो पानी में गिर कर खत्म हो गया था ,पर पानी में डूबे रहने की वजह से जानकारी नहीं हो पाई और शंभू राम यादव द्वारा पांडुका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट 18 सितंबर को दर्ज कराई गई जिसमें पांडुका पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश किया जा रहा था इसी बीच 2 दिन बाद आज तौरेंगा जलाशय में कानूराम मजूमदार का तैरता हुआ लाश शंभू यादव द्वारा देखा गया जिसकी सूचना पांडुका पुलिस को दी गई इस पर पांडुका पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कर लाश परिवार को सौंप दिया गया।

पांडुका पुलिस से जानकारी के अनुसार शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं था अंदेशा लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में रात को केज में आया शायद इसी बीच अपने आप को नहीं संभाल पाया होगा और पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गया ,विधिवत कार्रवाई कर लाश पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया ।

Exit mobile version