इंदौर में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर से मिली लिंक के बाद मंदसौर और फिर हैदराबाद में दबिश देकर यहां से करीब 70 करोड़ रुपए कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की है। यह इंदौर सहित आसपास के जिलों में भेजी जाती थी, जिसे होटल और पब में सप्लाय किया जाता था।

मामले में इंदौर के सनावदिया रोड से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी योगेश देशमुख के मुताबिक के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ दिनेश पिता नारायण अग्रवाल निवासी बालाजी हाईट्स महालक्ष्मी नगर, उसके बेटे अक्षय उर्फ चींकू अग्रवाल निवासी हीराईजन सिटी लसूड़िया, भतीजे चिमन पिता मदन अग्रवाल निवासी प्रेम कॉलोनी स्टेशन रोड़, ड्रग्स का कारोबार करने वाले वेद प्रकाश पिता बिहारी लाल व्यास निवासी जलवायु विहार हैदराबाद तेलगांना और ड्राइवर मांगी वेंकटेश पिता मांगी आइलहिया निवासी प्रकाशम् पतुलू उषामुल्लापडी हैदराबाद को पकड़ा है। आरोपियों से दो चारपहिया वाहन, 13 लाख 50 हजार रुपए नकदी और आठ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपी वेद प्रकाश व्यास ने हैदराबाद जाकर खुद की एरिस्टोन फार्मा लिमिटेड नाम की कंपनी डाली और यहीं से ड्रग्स का काम करने लगा।

Exit mobile version