सदर बाजार में एक बड़े व्यापारी नेता सहित जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच जुआरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर्रवाई सामने आई है। दरअसल पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस की टीम ने मौके से 2 लाख 10 हजार नगद भी जब्त किया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सदर बाजार के गिरधर भवन में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरधर भवन में दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने इस दौरान मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त किया है।

 

Exit mobile version