आज सुबह फिर मौसम में बदलाव, रायपुर समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में बीते सप्ताह से मौसम का कहर जारी है। तेज हवाओं के साथ आज सुबह फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हो गया। राजधानी रायपुर में सुबह 7 बजे आसमान में छाए काले बादलों की वजह से दिन रात जैसा लगने लगा। तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश हुई। जिसके चलते प्रदेश में मानसून की स्थिति बन गई है। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कुदरत का कहर नजर आ रहा है। कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं कुछ कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है।

बेमौसम बारिश के चलते शहरी इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले चार दिनों से इलाके में रोज शाम तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी ​​है। सोमवार रात भर बारिश होने के चलते करीब तीन सौ गांवों की बिजली भी रात भर गुल रही। वहीं इस बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है।

मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की शुरूआत के बाद राजधानी में इस तरह पहली बार इतनी तेज आंधी तूफान आई है, जिसने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नमीं और तीन सिस्टम की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। आने वाले दो तीन दिन तक आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं आंधी तूफान के आसार है।।

Exit mobile version